कुरुक्षेत्र।

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने कहा कि जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने लाखों रूपये के 13 गुमशुदा मोबाईल फोन तलाश कर किये असल मालिकों के हवाले किया है। जिला पुलिस कुरूक्षेत्र के साईबर सैल द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन तलाश कर किया असल मालिकों के हवाले किया गया। इन मोबाइल फोनों की कीमत करीब डेढ लाख रूपये है।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है। आजकल मोबाईल फोन दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है। मोबाईल फोन के बिना हर व्यकित अपने आप को अधूरा महसूस करता है। जैसे-जैसे किसी वस्तु की मांग बढती है वैसे-वैसे उसके गलत इस्तेमाल की सम्भावनायें बढ जाती है।

प्राय: देखने में आया है कि आम लोगों के मोबाईल फोन या तो कहीं गिर जाते है या फिर लोग अपने फोन कहीं रख कर भूल जाते है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग द्वारा साईबर सैल टीम को आदेश दिये गये थे कि इस प्रकार की गुमशुदा जन-सम्पति को तलाश करके उनके असल मालिकों के हवाले किये जाएं।

https://ullekhnews.com/?p=8976 टिकट के साथ फ्री मिलती है ये सुविधाएं, क्या जानते है आप रेलवे में आपके अधिकार

उन्होंने कहा कि साईबर सैल के ईन्चार्ज हवलदार बलराम सिंह, मेनपाल व सिपाही राजेश की टीम ने जिला कुरूक्षेत्र के एरिया से ऐसे 13 मोबाईल फोन जिनकी शिकायत आनलाईन या जिला के किसी थाना में राहुल वासी सलपानी, बलविन्द्र, दीपक कुमार, कामेश्वर तुरी वासी झारखंड, कृष्ण किशोर, गुरजीत वासी सलपानी, सचिन वासी भादसों, गुलाब वासी पेहवा, गुरमीत वासी भीड मथाना, रोहित वासी रतगल, सुरेन्द्र वासी रविदास नगर, शेखर वासी माजरी कलां व धूप खान वासी लुखी द्वारा दर्ज करवाई गई थी। उनके असल मालिकों को कार्यालय में बुलाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं उनके मोबाईल सौंपे गए। इससे पहले फरवरी 2021 में भी करीब सवा दो लाख रुपये के मोबाईल फोन तलाश कर असल मालिकों के हवाले किये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *