पिहोवा।

उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने मंगलवार को अपने कार्यालय में धान की उठान बारे धान खरीद केंद्रों तथा पिहोवा व इस्माईलाबाद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली तथा उन्हें धान के उठान बारे दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धान उठान सम्बधी सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करें।

धान उठान कार्य में न आए किसानों को कोई परेशानी:सोनू राम

एसडीएम सोनू राम ने कहा कि एक अक्तूबर 2021 से मंडियों में सरकारी खरीद केंद्रों द्वारा किसानों की फसल की खरीद शुरु की जाएगी। कृषि विभाग एवं मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे पिहोवा की अनाजमंडी में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा नामक हैल्प डेस्क की स्थापना करें ताकि फसल बेचने आए किसानों को फसल से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके व मौके पर किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा वेबसाईट पर पंजीकरण किया जा सके। उन्होंने मार्किट कमेटी पिहोवा के अधिकारियों को अनाजमंडी की साफ-सफाई करवाने तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के आदेश दिए।

https://ullekhnews.com/?p=8983 अतिरिक्त उपायुक्त ने किया अखिल भारतीय सिविल सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन, 24 सिंतबर तक चलेगी राष्ट्रीय वॉलीवाल प्रतियोगिता

उन्होंने फूड सप्लाई व हैफेड के अधिकारियों को समय पर धान के उठान बारे कहा ताकि किसानों का अनाज मंडी में बिखरा न रहे। एसडीएम ने किसानों से आहवान किया कि वे अपनी फसल को साफ-सुथरा व सुखाकर मंडी में तथा खरीद केंद्रों पर लाएं ताकि किसानों को उनकी फसल का पूरा मुल्य मिल सके। इस मौके पर चंद्र सिंह, शिव कुमार, विकास, नीरज कुमार, अंकुर, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, पुनीत कुमार, लवनीश अरोड़ा तथा गुरचरण सिंह उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *