भिवानी।

विधायक घनश्याम दास सर्राफ के नेतृत्व में नगर व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल की सांसद धर्मबीर सिंह के साथ बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई। व्यापारियों ने सांसद के समक्ष बाजार में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने, बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक आदि समस्याएं रखी, जिस पर सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने को कहा।

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि शहर का किरोड़ीमल पार्क एतिहासिक पार्क है, जहां पर कचरा मलबा डाला जा रहा है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां पार्क स्थल की सफाई करवाकर पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है। इसी प्रकार से सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों व व्यापारियों को भी छोटे वाहन पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह तलाशने के निर्देश दिए ताकि वहां पर वाहन खड़े किए जा सके।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि दिन के समय बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश न हो, जिससे बाजार में जाम की स्थिति बने। सांसद ने व्यापारियों से कहा कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में अपना सहयोग करें और यदि किसी कचरा प्वाइंट से वे सहमत नहीं हैं तो अन्य जगह बताएं जहां पर कचरा डाला जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर ही शहर को सुंदर व स्वच्छ बना सकते हैं।

https://ullekhnews.com/?p=9057 सडक हादसों के कारण सरकार से नाराज़ हुए सांसद; करी सडक़ों के मरम्मत की मांग

इस दौरान विधायक घनश्याम दास सर्राफ, उपायुक्त आएस ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, धर्मबीर नेहरा, सुनील वर्मा नंबरदार, पंकज शर्मा, अरविंद पुंडिर व दीपक अग्रवाल सहित अनेक व्यापारमंडल सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *