सहारनपुर।

यूपी पुलिस में तैनात मिर्जापुर SHO भानु प्रताप, दो दरोगा शिव ध्यान सिंह व अरुण कुमार के साथ लाइन हाजिर किए गए। फोटो सेशन तक सीमित रहने वाले मिर्जापुर SHO भानु प्रताप व दो दरोगाओं को एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने भेजा पुलिस लाइन।

काम कम फोटो सेशन में रुचि रखने वाले और अपराध व अपराधियों के प्रति नरम रुख अख्तियार करने वाले SHO मिर्जापुर भानु प्रताप दरोगा शिव ध्यान सिंह व अरुण कुमार को एसएसपी ने किया लाइन हाज़िर

मिर्जापुर इलाके में बढ़ते नशे पर अंकुश नही लगा सकी टीम, तो एसएसपी सहारनपुर ने लिया सख्त एक्शन

एसएससी चन्नप्पा द्वारा टीम का गठन किया गया था, ताकि मिर्जापुर इलाके में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन SHO और दरोगा को सेल्फी सेशन करने से फुर्सत ही नहीं मिल रही थी।  जिस कारण वह अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाए और एसएसपी सहारनपुर को यह सख्त कदम उठाना पड़ा।

https://ullekhnews.com/?p=9105 यूपी, मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में आई.एम.डी. की तरफ से अलर्ट, जाने क्या है पूरी खबर

सहारनपुर एसएसपी का जिले भर के थानेदारों व पुलिस कर्मियों को सीधा संदेश कार्यो में बरती लापरवाही तो होगी कार्रवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *