ऋषिकेश।
नगर निगम, ऋषिकेश के नवनियुक्त नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने कार्यभार सम्भालने के बाद बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नवनियुक्त नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए एमडीडीए से सामंजस्य बनाकर पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित कर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए।उन्होंने कहा की इस सम्बंध में विगत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा भी की गयी है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में भी ज़रूरी क़दम उठाए जायें।उन्होंने कहा कि ऋषिकेश आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है यहां पर देश-विदेश के पर्यटक एवं चारधाम के लिए तीर्थयात्री बड़ी संख्या में ऋषिकेश आते हैं इसलिए शहर की स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है।
विधान सभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश की प्रमुख समस्या ट्रेचिंग ग्राउंड को अन्यत्र स्थापित करने के लिए उपलब्ध स्थान सम्बंधी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त से कहा कि यह स्पष्ट हो जाए कि ट्रेचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के लिए जगह कहां मिली है, जगह मिलने के लिए यदि किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह हर समय सहयोग करने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि एमडीडीए के माध्यम से दो पार्क स्वीकृत हो चुके हैं उन पार्को के निर्माण के लिए शीघ्र ही नगर निगम द्वारा एनओसी दी जाए ताकि पार्कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।
