भिवानी।

बारिश के मौसम के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए रविवार को जिलेभर में 11 हजार 844 लोगों के सेंपल लिए गए। जिला में डेंगू मछर पनपने की आशंका के चलते भिवानी शहरी इलाके में कुल 199 लोगों को नोटिस दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम के चलते डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व स्वाईन फ्लू आदि बिमारियों की रोकथाम के लिए गठित स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य वर्करों की 141 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा उनके क्षेत्रों मेें बुखार-खांसी आदि के लक्षणों वाले व्यक्तियों के सेंपल करवाएं जा रहे हैं।

सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि 22 टीमें शहरी क्षेत्र के लिए और 119 टीमें ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व स्वाईन फ्लू आदि की रोकथाम के साथ-साथ जिन लोगों में 14 दिन से अधिक की खांसी आदि मिलती है तो उनकी टीबी टेस्ट भी करवाएं जा रहे हैं। इसी प्रकार से लोगों में उल्टी, दस्त, सामान्य बुखार आदि की भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि समय पर उपचार किया जाएगा।

https://ullekhnews.com/?p=9267 इंटर कॉलेज हरिद्वार ने की भविष्य की योजनाओ के सम्बंध में सरकार से मांगो

सिविल सर्जन ने बताया कि शनिवार को जिला में 2254 शहरी इलाके तथा 9590 ग्रामीण इलाके में मलेरिया व बुखार से संबन्धित सेंपल लिए गए। कुल 535 स्लाइड बनाए गई, जिनमे 84 शहरी तथा 451 ग्रामीण इलाके में बनाई गई। उन्होंने बताया कि मलेरिया कोई नया केस सामने नही आया है। डॉ शांडिल्य ने बताया कि जिला डेंगू से समन्धित 201 सेम्पल लिए गए।

सिविल सर्जन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे रविवार को ड्राई डे मनाएं तथा इस दिन घर में रखे कूलर-गमले आदि को साफ करें ताकि मलेरिया व डेंगू को फैलाने वाले मच्छर न पनपें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *