हरिद्वार।
लक्सर में हुई किसान रैली महापंचायत की फोटो एक व्यक्ति को अपने व्हाट्सएप स्टेटस वह फेसबुक पर अपलोड करना उसे उस समय भारी पड़ गया। जब भाजपा नेता को यह सही नहीं लगा। उन्होंने उस व्यक्ति से फोटो डिलीट करने को कहा। भाजपा नेता को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने उस व्यक्ति से गाली-गलौज व हत्या करने तक की धमकी दे दी।
व्यक्ति ने भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के बाद भाजपा नेता के खिलाफ गाली-गलौज व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया की सुभाष नगर गली नंबर 14 ए के निवासी जितेंद्र चौधरी ने भाजपा नेता वासु सैनी के खिलाफ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया जितेंद्र चौधरी लक्सर में हुई किसान रैली महापंचायत में भाग लेने के लिए गए थे। रैली से आने के बाद उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस व फेसबुक अकाउंट पर रैली की फोटो अपलोड किए।
जितेंद्र चौधरी का कहना है कि फोटो अपलोड किए जाने व व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाए जाने को लेकर भाजपा नेता वासु सैनी ने मोबाइल पर मैसेज करके कहा कि वह इस पंचायत करने वाले लोगों से दूर रहे। इसके साथ ही गाली-गलौज भी की इसके बाद जब जितेंद्र चौधरी ने इसका विरोध किया तो, आरोपी ने फोन पर कॉल करके जान से मारने की धमकी दी इसके साथ ही भाकियू के वरिष्ठ नेता के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग वासु सैनी द्वारा किया गया।