लखनऊ।

अवैध धर्मान्तरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन अन्य साथी गिरफ्तार। मो इदरीश कुरैशी,       मो सलीम और कुणाल उर्फ आतिफ गिरफ्तार। देश व्यापी अवैध धर्मान्तरण के सिंडिकेट में आरोपी शामिल। धर्मान्तरण को लेकर हवाला के जरिये फंडिंग का आरोप। तीनो के अकाउंट में 20 करोड़ की रकम का हुआ खुलासा।

जमीयते इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट के अलग अलग अकाउंट्स से भेजी गई ये । ट्रस्ट के इंडियन बैंक के अकाउंट में बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत से ही 1.5 करोड़ की रकम पहुँची।

https://ullekhnews.com/?p=9325 स्वर्गीय चौधरी यशपाल की 100 पुण्यतिथि को ऐतिहासिक दिन मनाने का लिया संकल्प “राव मसीह उल्लाह”

आरोपी कुणाल रूस से मेडिकल की पढ़ाई के दौरान हुआ कन्वर्ट। नासिक में क्लिनिक संचालन के दौरान मरीजो को धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करता था। आरोपी इदरीस ने महज 3 माह में मुजफ्फरनगर में बनवाया लाखो का मकान। कलीम और इदरीस की दिल्ली , मुजफ्फरनगर में मिली संपत्तियां। 10 दिन की रिमांड में कलीम से पूछताछ के बाद तीनो की हुई गिरफ्तारी। एटीएस ने मुज्जफरनगर और नासिक से की गिरफ्तारी। तीनो को एटीएस लेगी रिमांड पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *