लक्सर।
निकाह का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि एक युवक ने निकाह का झांसा देकर उससे चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए। वहीं बाद में आरोपी निकाह करने से मुकर गया।

जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी शाबान निवासी ग्राम सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर ने उसे चार साल पहले अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। इसके बाद युवती को निकाह का झांसा देकर आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
वहीं कई बार आरोपी उसे रुड़की के होटल में भी ले गया और यहां भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।युवती का आरोप है कि युवक निकाह का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा और बाद में सीधा निकाह करने से मुकर गया। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
