हरिद्वार।
संस्कृत शिक्षा सचिव विनोद कुमार रतूड़ी ने संस्कृत शिक्षा तथा संस्कृत महाविद्यालयों में गूगल क्लासेस को बढ़ावा देने के लिए कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने संस्कृत शिक्षा को लेकर शासन की ओर से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

मंगलवार को संस्कृत शिक्षा सचिव विनोद कुमार रतूड़ी एवं संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ शिव प्रसाद,कुल सचिव डॉ गिरीश कुमार अवस्थी के साथ उत्तराखंड विश्व विद्यालय में पहुँचे।जहाँ उन्होंने गुगल क्लासेस की तैयारियों को परखा।
शिक्षा सचिव विनोद कुमार रतूड़ी ने प्रदेश के 31 महाविद्यालयों को गूगल क्लासेज से जोड़ने का दायित्व उत्तराखंड विश्विद्यालय को सौंपा है।साथ ही विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ गिरीश कुमार अवस्थी को निर्देशित किया है कि वह एक सप्ताह के भीतर गूगल क्लासेज का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करे।जिसमे महाविद्यालय सहित विश्विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल किया जाए।
