सोलन।
हिमाचल प्रदेश पशु पालन विभाग सोलन इकाई द्वारा विश्व रेबीज दिवस अवसर पर सोलन के जिला परिषद परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का हिस्सा बने सोलन के विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व पशु प्रेमी। कार्यशाला में उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहारी बतौर मुख्यातिथि शामिल रही। पशु पालन विभाग के उप निदेशक बीबी गुप्ता ने आयोजन में शामिल लोगों को रेबीज के विषय में दी जानकारी अपने क्षेत्र के लोगों तक पहुचाने का आग्रह किया।
उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने सभी को सरकार की योजनाओं का भरपूर फायदा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभाग भी योजनाओं को ग्रास रूट तक पहुचाने में हर सम्भव प्रयास करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उप निदेशक डॉ अनीश, विजय गुप्ता लांबा, उप प्रधान मोहित वर्मा, इंद्र मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
