भिवानी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी की गई वोटर हेल्प लाईन एप को सभी निर्वाचन संबंधित अधिकारियों को अपने मोबाईल फोन में वोटर हैल्प लाईन एप को डाऊनलोड किया जाना है। इसके लिए जिलाभर के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निर्वाचन तहसीलदार जयबीर सिवाच ये जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा, जिसके लिए मतदाताओं/आमजन के पंजीकरण हेतू निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाईन एप जारी की गई है। इस एप को निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, सुपरवाईजरी अधिकारी, मतदान स्तर के अधिकारियों द्वारा अपने मोबाईल में डाऊनलोड किया जाना है।
इस एप के बारे में आमजन को भी पंजीकरण के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ से संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी की अध्यक्षता में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में लोहारू व बहल तहसील के बीएलओ को एक अक्टूबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी लोहारू कार्यालय में तथा सिवानी तहसील के बीएलओ को दो अक्टूबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सिवानी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को चार अक्टूबर को स्थानीय पंचायत भवन भिवानी में, तोशाम विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को एक अक्टूबर को पंचायत भवन भिवानी में तथा बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को चार अक्टूबर को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।