देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा की, उन्होंने सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग के एकीकरण की कार्य योजना तैयार कर इस सम्बन्ध में शीघ्र प्रस्ताव कैबिनेट में रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

उन्होंने प्रस्तावित जमरानी एवं सौंग बांध के निर्माण के प्रयासों में तेजी लाए जाने, ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज के लिये बांध एवं चेकडैम के निर्माण की कार्य योजना बनाये जाने, आधुनिक तकनीक का उपयोग किये जाने तथा बैराज एवं नहरों में जमा सिल्ट सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए और विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के निर्माण की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए पोर्टल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने योजनाओं की जियो टैगिंग की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

https://ullekhnews.com/?p=9523 हरिद्वार चण्डी घाट पर पहुंचे राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड के अधिकारी; करी प्रधानमंत्री की तारीफ

मुख्यमंत्री धामी ने सिंचाई एवं बाढ़ सुरक्षा आदि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वन भूमि हस्तान्तरण प्रक्रिया का सरलीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य में संचालित सिंचाई योजनाओं के स्वामित्व आदि के सम्बन्ध में भी प्रभावी प्रयास किये जाने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने सिंचाई निर्माण निगम के माध्यम से निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने, विभाग में उपलब्ध मानव संसाधनों का शत प्रतिशत उपयोग करने के साथ ही सिंचाई एवं लघु सिंचाई की मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों के लिये अलग अलग नीति के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन के भी निर्देश दिये हैं।

यह निर्देश चुनाव से कुछ महीने पहले ही दिए गए हैं। हर बार की तरह वही हुआ चुनाव के समय ही सरकार को निर्माण कार्य एवं योजनाओं का आया ध्यान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *