हरिद्वार।
ट्रांसपोर्ट नगर बड़ी सब्जी मंडी ज्वालापुर मैं एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जानहनी नहीं हुई।

ट्रक में आग लगने की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ज्वालापुर बड़ी सब्जी मंडी में ट्रकों का आवागमन लगा रहता है। परंतु ट्रक में आग लगने की घटना इससे पहले नहीं हुई। जब इस ट्रक में आग लगी तब वहां काफी लोग थे। कॉन्टिलो का माल ढोने वाला ट्रक देखते ही देखते आग की चपेट में आ गया।
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत व अपनी जाँबाज़ी के बल पर आग पर काबू पाया। आग लगने की कोई वजह सामने नहीं आई।
