मेरठ।
एनसीडी कार्यक्रमों के अंतर्गत विश्व हृदय दिवस के रूप में यूज हाॅर्ट टू कनेक्ट की थीम पर मनाया गया। उक्त दिवस के आयोजन हेतु एक वृहद निःशुल्क जन-जागरूकता व जाँच व उपचार शिविर का आयोजन पी०एल० शर्मा, जिला चिकित्सालय व जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर किया गया। उक्त शिविर का उदघाटन एस०आई०सी० डा० हीरा सिंह व नोडल-एनसीडी डा० पूजा शर्मा द्वारा किया गया।

जिला अस्पताल व सभी स्वास्थ्य इकाईयो पर आयोजित हुआ विश्व हृदय दिवस
शिविर में आने वाले सभी जन-मानस की डायबिटिस, हाइपरटेंशन व बीएमआई की जाँच कर, उन्हें हृदय रोग के जोखिम कारक जेसे-तंबाकू प्रयोग, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, मोटापा, अनुचित आहार, शारीरिक निष्क्रियता से संबन्धित जानकारी भी विस्तृत रूप में प्रदान की गयी।
उक्त शिविर में कुल 388 (193 महिला व 195 पुरुष) की डायबिटिस, हाइपरटेंशन व बीएमआई की जाँच की गयी, जिसमे से कुल 60 महिला व 27 पुरुषों की डायबिटिस, 36 महिला व 30 पुरुषों की हाइपरटेंशन व 25 महिला व 42 पुरुषों की बीएमआई की जाँच अधिक पायी गयी हे, जिनहे उपचार हेतु नियमित तौर पर जांच कराने हेतु समझाया गया है।
खालसा इंटर कॉलेज में विश्व हृदय दिवस पर आयोजित हुयी पोस्टर प्रतियोगिता, उत्कृष्ट पोस्टर बनाने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
साथ ही आज उक्त दिवस के आयोजन हेतु खालसा इंटर कॉलेज में भी विश्व हृदय दिवस से संबन्धित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और उत्कृष्ट पोस्टर बनाने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के संचालन में डा० कौशलेन्द्र, डा० कटारिया, डा० विभा नागर, डा० विनीता शर्मा, मोहित भारद्वाज, अभिषेक वालिया आदि का सहयोग रहा।
