हरियाणा।
देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में एक घर में पांच लोगों के शव मिले हैं। इससे ग्रामीण सकते में हैं। मृतकों में नरेश (33), पत्नी आरती (30), बेटा संजय, बेटी भावना व नरेश की भतीजी 11 वर्षीय रविता हैं।

पति नरेश ने फांसी से लटक कर जान दी है, वहीं पत्नी आरती और बच्चों की मौत का कारण अभी पता नही चल सका है। पुलिस का कहना है कि नागरिक अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
नृतक नरेश के पिता की मानें तो सुबह पशुओं को चारा देने के बाद जब घर आए तो बेटा फंदे से लटका हुआ था तथा बहु व बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे। जान गंवाने वाला नरेश झांसी (उत्तर प्रदेश) में अपने साले के साथ होटल चलाता था। तीन महीने पहले ही उसने होटल शुरू किया था।
फिलहाल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही तस्वीर कुछ साफ हो पाएगी। उधर, एक ही परिवार के पांच शव मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे गांव सदमे में है। परिवार में मातम छाया हुआ है।
