हरिद्वार।
संवादाता: जितेन्द्र रघुवंशी
जैसा की सर्वविदित है की 2 अक्टूबर को आजादी के आधार स्तम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है, इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के तत्वावधान में यह आयोजन नगर निगम हरिद्वार के टाउन हॉल में प्रात:काल 9.30 बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है।

जैसा कि सभी जानते हैं कि नगर निगम टाउन हॉल एक तरह से स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के लिए एक तीर्थ स्थल के समान है, जहां जिले के 95 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों को गत माह केमिकल लेमिनेशन और गोल्डन फ्रेमिंग के साथ दुबारा सुसज्जित किया गया है।
इस कार्यक्रम में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि समर्पित की जाएंगी, वहीं सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर भी पुष्पांजलि अर्पित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में महापौर अनीता शर्मा जी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय तथा नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती विशेष आमंत्रित अतिथियों के रूप में सम्मिलित होकर बापू तथा शास्त्री के आदर्शों से अनुप्राणित होने का संदेश देंगे।
https://ullekhnews.com/?p=9663 जिलाधिकारी ने जूस पिलाकर कराया, आत्मबोधानंद का अनशन समाप्त
इस कार्यक्रम में गांधी जी के प्रिय भजनों के साथ ही आजादी के दीवाने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित गीतों का भी गायन किया जाएगा। दोनों महापुरुषों के जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों के संस्मरणों को सुनने का अवसर मिलेगा।
