हरिद्वार।
सपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सत्यनारायण सचान ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सरकार बनने पर राज्य निर्माण की अवधाराणओं को पूरा किया जाएगा।
प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सत्यनारायण सचान ने कहा कि रोजगार के लिए होने वाला पलायन, जल जंगल जमीन पर अधिकार आदि राज्य गठन के मुद्दे बीस वर्षो में नेपथ्य मे चले गए हैं। इस दौरान बारी बारी से प्रदेश की सत्ता में रही भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने काम किया है।
रोजगार व शिक्षा तथा चिकित्सा सुविधाए नहीं मिलने के कारण पलायन के चलते हजारों गांव वीरान हो चुके हैं। सपा की प्रदेश बनने पर गांवों का विकास किया जाएगा। देश विदेश में रह रहे उत्तराखण्ड के लोगों के सहयोग से पहाड़ों में उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा पलायन पर रोक लगेगी। वर्षो से सरकारी जमीनों पर घर बनाकर रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा।
भूबन्दोबसत (चकबंदी) लागू की जाएगी। भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी। नैनीताल व देहरादून को जोड़ने के लिए कण्डी मार्ग का निर्माण किया जाएगा। डा.सचान ने कहा कि मण्डल आयोग की सिफारिशों का लाभ उत्तराखण्ड की कई जातियों को ओबीसी का लाभ नहीं मिल पाया है। आयोग से पर्वतीय जनपदों का सर्वेक्षण कराकर ओबीसी का लाभ दिलाया जाएगा।
प्रैसवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, शरद पांडे, श्रवण शंखधर, लवदत्ता, अनिल कुमार, फुरकान अहमद, विजंेंद्र सैनी, अमित यादव आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।