बहादराबाद।

बहादराबाद थाने में शनिवार को क्षेत्रीय सीओ परवेज अली के नेतृत्व में शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग की गई। जिसमें नशे पर ज्यादा जोर दिया गए ओर कहा कि ऑनलाइन ठगी हो जाती है, तो इस नंबर पर कॉल 155260 करे।

मीटिंग में नशे और चोरी की रोकथाम के लिए हर गांव में 25 ,25 लोगों की एक टीम बनाई जाएगी टीम द्वारा पुलिस को इंफॉर्मेशन देने के बाद अवैध तरीके से नशे के कारोबा करने वालो पर शिकंजा कसा जाएगा।

इस मौके पर ग्राम प्रधान कृष्णा कुमार जाटव ने बताया कि लगातार क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वालो की जड़े फैलती जा रही है जिसके चलते युवाओं में इसका असर देखने को मिल रहा है अगर इस पर जल्द ही रोक न लगी तो युवा बच्चो का भविष्य खराब होने का खतरा बना हुवा है। इसी प्रकार से क्षेत्र की अलग अलग पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात बताई सभी की शिकायतें सुनी ओर उनको पूरा करने का अस्वासन भी दिया।

https://ullekhnews.com/?p=9740 हरिद्वार: नशे के चलते बन बैठे नकली नोटों के सौदागर; पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मौके पर बहादराबाद प्रधान कृष्णा कुमार जाटव, प्रधान संजय चौहान, शिवकुमार डिकिन भीम आर्मी रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष, रोबिन भीम आर्मी, मोहसिन उपाध्यक्ष, चंदन चौहान रोहल्की प्रधान, अनिल कथूरिया कांग्रेस नेता,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *