हरिद्वार।
रिपोर्टर:सुधीर चावरिया
रुड़की गंगनहर पुलिस ने नकली नोट को बाजार में खपाने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।युवकों के पास से करीब 2.5 लाख के नकली नोट बरामद हुए।
प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि नशे की प्रवृत्ति में लिप्त तीन नवयुवक भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप लेकर गंगनहर रुड़की क्षेत्र में आने वाले है, जिस पर गठित पुलिस टीमों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान रेलवे फाटक तेल्लीवाला के पास में एक मोटर साइकिल पर तीन युवक आते दिखे,को पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे कार्यवाही करते हुए पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई।तलाशी लेने पर तीनों युवकों के पास से 2,000/ रु0, 5,00/-रु0, 2,00/-रु0 के कुल 2,47,500 रुपए बरामद हुए।जांच करने पर पता चला कि सभी नोट नकली है।
पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह नशे के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए पहले घरवालों से जेब खर्च के नाम पर पैसे लेते थे, लेकिन जब सभी के नशे के खर्चे बढ़ गये तो अपने ही घरों में रखे कीमती सामानों को भी बेचना शुरू किया। इसके पश्चात वह कलर प्रिन्टर की सहायता से असली से नकली नोट को छापने का काम करने लगे और ऐसे नकली नोटों को रात्रि में भीड़-भाड़ वाले बाजारों में असली के रूप में चलाने लगे और इन नोटों की सहायता से अपने रोजमर्रा की नशे की जरूरतों को पूरा करने लगे। आज भी वह इन नोटों को तैयार कर बाजार में चलाने के लिए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों मेे विकास उर्फ विक्की पुत्र नारायण सिंह निवासी कृष्णानगर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार। जोनी कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी हनुमान कालोनी 432 चाउमण्डी कोतवाली गंगनहर व अनुज प्रताप पुत्र मोहन सिंह निवासी मकान न० 08 आवास विकास कॉलोनी कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार है।सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।जहा से उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
https://ullekhnews.com/?p=9733 आईटीआई उमरी में 4 अक्टूबर को शिक्षुता मेले का आयोजन;जानिए पूरी खबर
गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक गंगनहर, संतोष पैठवाल और गंगानहर,उ0नि0 सुनील रमोला,का0 376 हरि सिंह गंगनहर,का0 99 हसन जैदी,का0 1400 मनोज,का0 171 सन्दीप तथा का0 1280 चेतन सिंह गंगनहर मौजूद रहे।