अलीगढ़ 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ज़िला प्रशासन अलीगढ़ अपने पुराने रिकार्ड्स को ध्वस्त करने के मार्ग पर अग्रसर है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा बताया गया कि मेगा टीकाकरण के लिए सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित कराई गई हैं और जनपदवासियों द्वारा उत्साहपूर्वक टीकाकरण कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के अपने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। जिसके लिए 255 बूथ बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि हर बूथ पर लगभग 250 से 300 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा।

शासन के निर्देशानुसार जनपद में वृहद स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जनपद में कुल 255 केंद्र (सेशन साइट्स) जिनमें 3 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों यथा- ज़िला मलखान सिंह चिकित्सालय, डीडीयू हॉस्पिटल, ऐमलजी हॉस्पिटल के साथ नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कुल 255 टीकाकरण बूथों पर आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने पला साहिबाबाद अर्बन पीएचसी पर टीकाकरण बूथ का दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने गलियों में घूम घूम कर टीकाकरण अभियान के लिए की गई व्यवस्थाओ एवं संचारी रोग नियंत्रण का भी जायजा लिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था और टीकाकरण के उपराँत कोविड प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत ही घर भेजा जाय। लोग घरों में साफ सफाई रखें। जल को जमा न होनें दें। बरसात का समय है स्वच्छता अपनाकर संचारी रोग से सुरक्षित रह सकते हैं।

https://ullekhnews.com/?p=9726 हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा खूबसूरत पहल, “कचरे से कलाकारी” की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड से बचाव का सिर्फ एक ही हथियार है वह है टीकाकरण। जिलाधिकारी ने टीकाकरण कराने आए हुए लोगो से संवाद के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील किया कि वह सब अपने परिजनों व अपने परिचितों को भी टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें ताकि इस महामारी को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन कराने आए हुए सभी लोग अपने अपने परिजनों और जान पहचान के लोगो को भी टीकाकरण केंद्र पर लेकर आएं ताकि सभी का टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने बताया कि मेगा टीकाकरण अभियान में कोविशल्ड एवं को वैक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अभियान के लिए ऑनलाइन स्लाॅट बुकिंग के अतिरिक्त वर्क प्लेस सीबीसी भी बनायी गयीं है, जिसमें लाभार्थियों को अपनी आई0डी0 (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस इत्यादि) लेकर लाभार्थी को को-विन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए उनका टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस महाभियान में शामिल होकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *