कुरुक्षेत्र।
राजकीय प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जगमोहन ने कहा कि डीजीटी भारत सरकार व निदेशालय कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र के प्रांगण में एक शिक्षुता मेले का आयोजन 4 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से किया जाएगा।
इस शिक्षुता मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा आईटीआई पासशुदा छात्र-छात्राओं का अप्रेंटिशिप के तौर पर चयन किया जाएगा।
उन्होंने सभी सभी आईटीआई पास शुदा छात्र/छात्राओं से अपील की जाती है कि वे अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियाों व फोटो प्रतियों के साथ प्रात: 9 बजे आईटीआई कुरुक्षेत्र सेक्टर-30 के प्रांगण में पहुंचना सुनिश्चित करें।