हरिद्वार।
जिलाधिकारी, विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में आगामी 06 अक्टूबर,2021 से विद्युत विभाग/ऊर्जा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से प्रस्तावित हड़ताल के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा वैकल्पिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने जल संस्थान, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी पावर बैंकअप के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण विवरण कल शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्याें सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से भी वैकल्पिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की।
https://ullekhnews.com/?p=9761 पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान का आयोजन
इस अवसर पर पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वैभव गुप्ता परगना मजिस्ट्रेट, लक्सर, वृजेश तिवारी एस0डी0एम0, भगवानपुर, डाॅ0 एस0के0 झा, सी0एम0ओ0, संजय कुमार टम्टा मुख्य अभियन्ता, उ0पा0का0लि0, रूचि राय उप महाप्रबन्धक पथरी, अविनाश अवस्थी अधीक्षण अभियन्ता, प्रेमचन्द्र प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई रोशनाबाद, मनमोहन सिंह कुड़ियाल राजकीय आईटीआई जगजीतपुर, मौ0 मीसम, ई0ई0 जल निगम, वी0पी0 कुकरेती, फोरमैन राजकीय आईटीआई डेल्ना सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।