भगवानपुर।
विधानसभा भगवानपुर के गांव रोलाहेडी निवादा में प्रवेज अली के आवास पर सभा का आयोजन किया गया। जहां भगवानपुर विधायक ममता राकेश जी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि गांव की मुख्य समस्या जल भराव की समस्या है। जिसका निस्तारण जल्द ही करा दिया जायेगा। जिसको गांव के सभी लोगों ने सुनते हुए विधायक ममता राकेश का समर्थन किया और आने वाले चुनाव में भरपूर साथ देने का वादा किया।
इस दौरान गय्यूर प्रधान, जहांगीर, समीम, शहजाद, सद्दाम अली, वसीम, आफताफ, अलीम, नौशाद, वाजिद, साहीब, तैमूर, मुशर्रफ, दिलशाद, जुलफान, श्मशाद, नसीम, तोकीर, महमूद, शौकत, जान आलम आदि लोग मौजूद रहे।
