हरिद्वार।

नशे के खिलाफ अभियान चलाकर जगजीतपुर चौकी पुलिस ने 3 नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इससे उत्साहित ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को बुके देकर सम्मानित किया और उनसे नशे पर पूरी तरह से रोकथाम लगाने की अपील की।

वहीं चौकी इंचार्ज ने बताया कि उनके कार्यकाल में किसी भी तरह के नशे के कारोबार को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेन्द गंगवार को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई व भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ तीन युवक गिरफ्तार करने पर बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जगजीतपुर के पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रभाव समाज को खोखला कर रहा है। ऐसे में नशे के खिलाफ कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाना जरूरी है।

https://ullekhnews.com/?p=9804 बढ़ती महंगाई को लेकर किसान कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर; सरकार की आंखें खोलने के लिए किया प्रदर्शन

जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेन्द गंगवार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर रोकथाम लगाने का प्रयास किया है। इसके लिए जगजीतपुर की जनता की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया है। दिनेश वालिया ने कहा कि पुलिसकर्मी भी एक इंसान हैं और अच्छी तरीके से जानते हैं यह नशा किस प्रकार पूरे समाज को बर्बाद कर रहा है। युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो चला है। इस पर रोकथाम के लिए कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।

जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर है। क्षेत्र में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाही की जाएगी। सम्मानित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह मनवाल, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, अजय दास महाराज, आर्यन उपाध्याय, आकाश वालिया संदीप कुमार मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *