हरिद्वार।
लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में गुरूनानक देव धर्म प्रचार समिति एवं सिख संगत ने भगत सिंह चौक पर यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पीड़ित किसानों को न्याय देने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बाबा पंडत ने कहा कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले भाजपा नेताओं को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा पद से बर्खास्त किया जाए।
सतपाल सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही यूपी सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। लेकिन किसान पीछे हटने वाले नहीं है। तीन कृषि कानून निरस्त होने तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि गुरूनानक देव धर्म प्रचार कमेटी एवं सिख समाज लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई दुखद घटना की निंदा करता है। पीड़ितों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने के साथ घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। कृषि कानूनो के खिलाफ किसानों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में सुखदेव सिंह, बाबा पंडित, सतपाल सिंह चौहान, अनूप सिंह सिद्धू, उज्जल सिंह, बलविंदर सिंह, सतविंदर सिंह बराड़, सोनू सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, परगट सिंह, सोनू सिंह, साहब सिंह, विक्रम सिंह, हरभजन सिंह, हरमन सिंह, इंदर सिंह, इंदरजीत सिंह आदि शामिल रहे।