बरेली।
नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर आईएमए हाल में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

इस अवसर पर विधायक नगर डॉ अरूण कुमार ने युवा/युवतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय सांस्कृति के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है तथा ऐसे कार्यक्रमों से भारतीय प्राचीन परम्पराओं को जीवित रखा जा रहा है। यह एक अच्छी प्रतियोगिता है।
उन्हांने युवक/युवतियों से कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग जरूर लें और अपने जनपद व मण्डल स्तर तथा प्रदेश स्तर पर जाकर अपनी-अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत कर आगे बढ़कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करें।
इससे पूर्व युवक/युवतियों ने मां सरस्ती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात युवक/युवतियों ने देश गीत, पहाड़ी गीत, कविता, लोग नृत्य, लोक गीत, कथक, एकांकी, नाट्य आदि को प्रस्तुत किया, इस अवसर पर विजेता युवक/युवतियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उप निदेशक युवा कल्याण विवेक श्रीवास्त, उप निदेशक महिला कल्याण विभाग नीता अहिरवार सहित कलाकार उपस्थित रहे।
