राजीव शास्त्री की खास रिपोर्ट
बहादराबाद
पतंजलि के समीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्ट्रियो में वैल्डिंग की चिंगारी से आग लग गयी। सुचना पर मौके पर पहुँची दमकल
विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। बुधवार को बहादराबाद थाना क्षेत्र के पतजंलि योगपीठ फेस 1 के पीछे ग्राम शांतरशाह के निकट टैकनो प्रिंट& पैक कंपनी में सुबह टिन शेड डालने का काम चल रहा था।इस दौरान वैल्डिंग का कार्य चल रहा था। वैल्डिंग की एक चिंगारी अचानक दूसरी फैक्ट्री आदित्य प्लास्टिक इंडस्ट्रीज़ में प्लास्टिक के ऊपर गिर गिये। जिसने आग पकड़ ली। वैल्डिंग की चिंगारी से आग चारो और फ़ैल गयी। वहीआपस में सटी होने के कारण टैक्नो प्रिंट पैक कम्पनी के गट्टे में भी आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि वहां काम करने वाले कर्मचारी शोर मचाते हुए फैक्ट्री से बाहर निकल आये। आग की सुचना फायर बिग्रेड को 5 गाडियां मोके पर पहुँच गयी उन्हें आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। 3 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग से करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।दमकल विभाग के सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. गनीमत ये रही कि पास की फैक्ट्री आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री स्वामी द्वारा विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई थी और ना ही फैक्ट्री में अग्निशमन के कोई इंतेजाम थे, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
