कृष्णा उपाध्याय 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनान्तर्गत व्यवसाय हेतु ऋण सुविधा के लिए 06 मार्च तक करें आवेदन
अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 08 मार्च को
जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, द्वारा संचालित ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनान्तर्गत स्वरोजगार योजना, टेलरिंग शाप योजना, लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना एवं दुकान निर्माण योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले (शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की वार्षिक आय रू0 56460.00 और ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों की वार्षिक आय रू0 46080.00 से अधिक नही होनी चाहिए) और अभ्यथियों का जाति, वार्षिक आय एवं निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त हो, को स्वतः रोजगार योजना में रूपये 50000.00 हजार से रू0 15.00 लाख तक की योजनाओं में बैकों के माध्यम से ऋण सुविधा प्रदान कराई जाती है। व्यवसाय हेतु लघु डेरी फार्म, रेडीमेड गार्मेण्ट, कम्प्यूटर हार्डवेयर, मेडिकल स्टोर शाप, बेकरी एवं मिठाई दुकान आदि योजनाएं सम्मिलित है। आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय कक्ष, संख्या 82 विकास भवन, प्रयागराज में दिनंाक 06.03.2021 तक जमा कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित विकास खण्ड मे जमा कर सकते है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना से सम्बन्धित साक्षात्कार की प्रक्रिया भी सम्बन्धित विकास खण्ड में ही सम्पन्न करायी जायेगी। शहरी क्षेत्र टाउन एरिया एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना  के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 08.03.2021 को 12 बजे पूर्वाह्न में अधोहस्ताक्षरी के कक्ष संख्या 83 में होगा। सभी आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *