कर्मवीर की खास रिपोर्ट प्रयागराज
सम्भागीय/सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में महिलाओं बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने हेतु कैम्प का किया गया आयोजन
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में बुधवार को सम्भागीय/सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय प्रयागराज के सारथी भवन में महिलाओं/बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं के 17 लर्निंग लाइसेंस, 06 स्थायी लाइसेंस तथा 01 रिन्युअल लाइसेंस सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया गया और स्लाट आवंटन सम्बन्धी सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डाॅ0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन), सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम, भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय प्रयागराज एवं श्री विजेन्द्र नाथ चैधरी, संजय कुमार गुप्ता, प्रतीक मिश्र, सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक) तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
