रुड़की।
ग्राम धनोरी में रहने वाले गुवाहाटी में तैनात भारतीय सेना के जवान सोनित कुमार सैनी का सड़क हादसे में निधन हो गया था। सोनित कुमार सैनी हरिद्वार जिले के रुड़की के रहने वाले थे। गुवाहाटी में ड्यूटी के दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद सुमित कुमार सैनी के घर पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सैनिक की दिवंगत आत्मा की शांति व शौक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईश्वर से कामना की मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।
कैबिनेट मंत्री स्वामी जाति पर आनंद विधायक प्रदीप बत्रा एवं सुरेश राठौड़ ने भी शहीद जवान सुमित कुमार सैनी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
