वाराणसी।
पुलिस लाइन के हॉस्टल में हेड कांस्टेबल ने अपने सरकारी कार्बाइन से खुद को मारी कई गोली,वाराणासी ग्रामीण पुलिस में तैनात यह दूसरा पुलिसकर्मी है जिसने की है पुलिस लाइन में आत्महत्या।
एडीसीपी वरुणा पहुंचे घटनास्थल पर
खुदकुशी करने वाले हेड कांस्टेबल का नाम अनिल राय, वर्तमान में वाराणासी ग्रामीण में थी तैनाती,मृतक हेड कांस्टेबल अनिल राय जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
21 सितंबर की रात बलिया निवासी बब्बन राम नामक दीवान ने भी पुलिस लाइन की बैरक में फांसी लगाकर दे दी थी,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि खुदकुशी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को पांच गोली मारी।