हरिद्वार।

प्रेमिका और प्रेमी की जुदाई के किस्से अक्सर आप सुनते ही होंगे, ऐसा ही एक मामला रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक शिक्षक है, शिक्षक की सोमवार रात को बारात जानी थी और घर में तैयारी चल रही थी, ऐन मौके पर प्रेमिका ने कोतवाली पहुंचकर रंग में भंग डाल दिया।

प्रेमिका ने उसकी शादी रुकवाने की मांग की लेकिन मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया। घंटों तक कोतवाली में ड्रामा चला, इस दौरान शिक्षक के परिजनों की सांसे बदनामी के डर से अटकी रही।

पुलिस के मुताबिक रुड़की निवासी एक युवक शिक्षक है उसका करीब 05 साल से कोटद्वार निवासी एक शिक्षिका से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। शिक्षिका ऋषिकेश में रहती है। दोनों ने साथ में जीने-मरने की कसमें भी खाई थी और शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन युवक ने चोरी छुपे कहीं और अपना रिश्ता तैयार कर लिया। सोमवार रात शिक्षक की बारात जानी थी, इसी बीच प्रेमिका को यह कड़वा सच पता चल गया और वह अपनी सुध-बुध खोकर गंगनहर कोतवाली पहुंच गई।

https://ullekhnews.com/?p=11131 क्या उत्तर प्रदेश में कायम होगा भगवाराज? भैरव सेना की हुई महत्वपूर्ण बैठक

कोतवाली पहुंचकर प्रेमिका ने प्रेम संबंधों का हवाला देते हुए शादी रुकवाने की गुहार लगाई। प्रेमिका की हालत देख कोतवाली पुलिस ने प्रेमी को भी कोतवाली बुला लिया। प्रेमी के साथ उसके परिज़न भी कोतवाली पहुंचे और मामले को निपटाने के लिए पुलिस से गुहार लगाते रहे। वहीं परिजन शिक्षिका को मनाने में लग गए उन्होंने उसे कहा कि उनकी बदनामी हो जाएगी।

पुलिस ने शिक्षिका को बताया कि वह किसी की शादी नहीं रुकवा सकते। यदि प्रेमिका इस मामले में कोई तहरीर देती है तो उस पर पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी। लेकिन शिक्षिका ने मुकदमा दर्ज कराने से मना कर दिया इसके बाद शिक्षिका पुलिस को बिना तहरीर दिए ही वहां से चली गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को इस मामले में तहरीर मिलेगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *