सुई/भिवानी।
ऑल दा बेस्ट दिल लगाकर पढ़ाई करना। ये शब्द महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गांव सुई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों से रूबरू होते हुए कहे, जो स्कूल के विद्यार्थियों के जहन में लंबे समय तक गूंजते रहेंगे।
महामहिम राष्ट्रपति कोविंद ने यहां पर विद्यार्थियों के साथ फोटो खिंचवाए, जिससे बच्चे गदगद हुए और प्रसन्नचित नजर आए। राष्ट्रपति महोदय को अपने बीच पाकर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए यह दौरा हमेशा के लिए एक मधुर याद बनकर रहेगा।
राष्ट्रपति कोविंद दोपहर करीब सवा एक बजे गांव सुई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहरलाल, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला व कृषि मंत्री जेपी दलाल व सेठ श्रीकृष्ण जिंदल परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
स्कूल मेें प्रवेश करने के साथ ही महामहिम राष्ट्रपति ने शिक्षा अधिकारियों से बातचीत कर स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात राष्ट्रपति के कदम स्कूल के कमरा नंबर दो में चल रही स्मार्ट क्लास की ओर बढ़े। इसी के साथ ही स्मार्ट क्लास -प्रथम और द्वितीय रूम से छात्र-छात्राएं कतारबद्ध ढंग से कक्षा से बाहर आकर खड़े हुए, जिनसे राष्ट्रपति रूबरू हुए और उनसे संवाद किया।
उस समय विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नही रहा, जब महामहिम ने अपनी पत्नी सविता कोविंद को साथ लेकर बच्चो के साथ फोटो करवाया। महामहिम ने स्टाफ सदस्यों के साथ भी फोटो करवाए। स्टाफ के सदस्य और छात्र-छात्राएं देश के प्रथम नागरिक के साथ फोटो खिंचवाकर बेहद खुश नजर आए।
महामहिम ने क्लास रूम में जाकर यहां की गतिविधियों को बारीकी से देखा। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से स्मार्ट क्लास रूम व साइंस लैब के बारे में बातचीत की। स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था पर महामहिम खुश हुए और कहा कि वेरी नाइस।
शिक्षा अधिकारियों ने महामहिम को बताया कि यह स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जुड़ा हुआ है और यहां छठी से 12 वीं कक्षा तक 238 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि ऑल दा बेस्ट- दिल लगाकर पढ़ाई करना। महामहिम ने छात्रा प्रियंका व आरजू से उनके नाम पूछे और कहा कि बहुत अच्छे नाम हैं, बहुत अच्छे बेटा।
इस अवसर पर उपायुक्त आरएस ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत, एएसपी डॉ. मयंक गुप्ता, एसडीएम मनीष कुमार फौगाट, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, डीएसपी कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण, स्कूल प्राचार्य अनिल सांगवान, स्वास्थ्य विभाग से जेपी जांगड़ा आदि मौजूद रहे।