हरिद्वार।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) द्वारा यूनियन भवन निकट नगर निगम हरिद्वार में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के साथ-साथ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वेड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, प्रदीप ए, नायक गुरु सेवक सिंह, जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, साईं तेजा और हवलदार सतपाल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलियां दी गईं।

गमगीन तथा अत्यंत भावुक वातावरण में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत को भारत का सच्चा सपूत, राष्ट्रभक्ति भावना का प्रखर व्यक्ति, सेनारण- कौशल का कुशल रणनीतिकार, सीमाओं की सुरक्षा का अजेय कवच, दुश्मन के हर वार पर प्रतिघात करने वाला वीर सैन्य योद्धा और सेना का अद्भुत नेतृत्व करने वाला नायक बताया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने असाधारण प्रतिभा के धनी, देश की आन-बान और शान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत को उत्तराखंड का चमकता कोहिनूर बताते हुए देश की अपूरणीय क्षति बताया।

कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी ने विपिन रावत को देश का अनमोल रत्न बतलाते हुए कहा कि जिनके कर्त्तृत्व से प्रभावित होकर दुश्मन राष्ट्र भी आज जनरल रावत की प्रशंसा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, ऐसे सपूत को नमन करते हैं।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने शूरवीर बतलाते हुए सच्चा राष्ट्र प्रहरी बतलाया। उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद हादसा है और इसकी निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच किया जाना आवश्यक है ।

अशोक टंडन, राजन कौशिक सहित अन्य कई वक्ताओं ने भी इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और यह भी कहा कि जांच के निष्कर्षों को जनता के सामने भी लाया जाना चाहिए। मार्गदर्शक मंडल सदस्य सुभाष घई, उपाध्यक्ष डॉ विनोद उपाध्याय, डॉ वेद प्रकाश आर्य, ललित कुमार चौहान ने भी श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित किया।

इस प्रार्थना सभा में रमेश कुमार, राजन कौशिक, नरेंद्र कुमार वर्मा, वीरेन्द्र गहलौत, राजेन्द्र गहलोत, कैलाश वैष्णव, बहादराबाद से अशोक कुमार चौहान, सुभाष चन्द्र चौहान, लक्सर से जय प्रकाश आर्य, शिव कुमार, सुमित्रा देवी, गीता देवी सहित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के पदाधिकारी तथा सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलियां समर्पित की गईं। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *