खानपुर।
खानपुर विधासभा के नगर पंचायत ढंढेरा में नसीम खान के आवास पर हाजी शमीम साबरी का जोरदार स्वागत किया गया।

नसीम खान ने कहा कि हाजी शमीम साबरी आज़ाद समाज पार्टी से खानपुर विधानसभा के भावी उम्मीदवार हैं, जिनको खानपुर की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर हाजी शमीम ने कहा कि जनता से मिल रहे प्यार का मैं दिल धन्यवाद करता हूँ और अगर जनता ने ऐसे ही मेरा सहयोग मिया तो जीत निश्चित है। इस मौके पर अब्दुल, वसीम, राव शमशाद , तथा संदीप पाल आदि मौजूद रहे।
