हरिद्वार
राज्य स्वराज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिद्वार विकास गोस्वामी ने देश की तीनों सेना के सेनानायक उत्तराखंड के वीर सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए सभी देश के वीर सिपाहियों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

विकास गोस्वामी ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत जैसे व्यक्ति कभी-कभी जन्म लेते हैं। उन्होंने देश हित में कठोर निर्णय लेकर देश के आत्मसम्मान की रक्षा कर के गौरव बढ़ाया है।
तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत एवं उनकी पत्नी समेत कई जवान शहीद हो गए हैं यह एक बहुत दुखद हादसा है देश की सेना ने एक बहुत बड़ी हस्ती को खो दिया है जिसकी भरपाई करना बहुत ही मुश्किल है।
उन्होंने हादसे में शहीद हुए सभी जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
