कोरोना का कहर उत्तराखंड पर अभी भी बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमे कोरोना मरीजों का आंकड़ा 344843 पहुंच गया है। हालांकि 331001 लोग अब स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं लेकिन अभी भी 227 केस एक्टिव है। आज उत्तराखंड में कोरोना के लगभग 44 मामले सामने आये है।
उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना के 44 नए मामले आये है जिनमे देहरादून से 25 , हरिद्वार से 3 , टिहरी से 1, नैनीताल से 10, उधमसिंह नगर से 1 चंपावत से 3 और चमोली से 1 शामिल है। शुक्र की बात ये है कि आज कोरोना से मारने वालो की संख्या 0 है।
ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
ठीक होने वालों में चार मरीज ऐसे भी थे जो हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे और ओमिक्रोन पॉजिटिव बताये जा रहे थे लेकिन अब उनकी आरटीपीसीआर जांच नेगेटिव आयी है और हरिद्वार व देहरादून के चारों मरीज अब स्वस्थ है।