खानपुर।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत को थाना खानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम तुगलपुर के खेतों में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ हेतु छापेमारी की गई।

खेतों में पानी भरा होने के कारण मौके का फायदा उठाकर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले दोनों अभियुक्त खानपुर पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए मौके पर लगभग 3000 लीटर नहान नष्ट किया गया व 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा कच्ची शराब बनाने के उपकरण भट्टी, पतीला, पाइप आदि जप्त किए गए उपरोक्त फरार अभियुक्त गणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर फरार अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम मे संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर ,SI नवीन चौहान, SI विकास रावत ,
कांस्टेबल कुलदीप , HG आनंद, HG श्याम सिंह, HG बिजेंदर आदि मौजूद रहे।
