खानपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के कुशल निर्देशन में माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना स्तर से टीम गठित कर वारंटीयो के विरुद्ध आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत लगातार अभियान चलाये जा रहे है।उन्ही अभियानों के अंतर्गत देर रात्रि में मुखविर की सूचना पर एक गैरजमानती वारंटी पिन्टूनाथ पुत्र शंकरनाथ निवासी ग्राम मोहम्मदपुर सकेडा थाना बहसूमा जनपद मेरठ उ0प्रदेश को बिजनोर से आते हुए रेल पटरी बालावाली पुल से गिरफ्तार किया गया।

वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वारन्टी की गिरफ्तारी हेतु काफी दिनों से दबिश दी जा रही थी। उक्त अभियुक्त थाना खानपुर पर वर्ष 2013 मे पँजीकृत अभियोग 60/2013 अन्तर्गत धारा 420 भा०द०वि० से सम्बंधित घटना रुपयों को जादू से डबल बनाने का झाँसा देकर की गई धोखाधड़ी मे मा०न्यायालय से जमानत प्राप्त कर लगातार काफी समय से ठिकाने बदल बदलकर खानाबदोश जीवन निर्वाह कर फरार चल रहा था।

पुलिस टीम मे एसआई विकास रावत, एचसीपी जौहर सिंह ,का0 1438 सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *