मंगलौर।
आम आदमी पार्टी के मंगलौर विधानसभा प्रभारी नवनीत राठी ने मंगलौर गुड़ मंडी पहुँचकर धरने पर बैठे हुए गुड़ व्यापारियों के बीच जाकर उनकी माँग का समर्थन किया। नवनीत राठी ने गुड़ व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अगर उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने उनकी माँग नहीं मानी तो सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया जायेगा।
डबल इंजन सरकार में हर वर्ग पीड़ित है विशेषकर व्यापारी: नवनीत राठी
कोरोना की मार से व्यापार पूरी तरह ठप्प है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि शायद सरकार उन्हें राहत देगी परंतु राज्य में बीजेपी की सरकार हो या केंद्र में दोनों सरकारों में व्यापारियों को छलने का काम किया है। व्यापारी बीजेपी को वोट देता आया है पर बीजेपी ने व्यापारियों का इस्तेमाल मात्र सत्ता के लिए किया है। सरकार ने जहाँ भाजपा शासित उत्तप्रदेश में गुड़ मंडी टैक्स 1.5% , भाजपा शासित हरियाणा गुड़ मंडी टैक्स 0% , लेकिन भाजपा शासित उत्तराखंड गुड़ मंडी टैक्स 2.5% है।
उत्तराखंड के गुड़ व्यापारियों को ज़्यादा टैक्स की वजह से नुक्सान होता है।
गुड़ मंडी व्यापारियों की उत्तराखंड सरकार से माँग है कि यहाँ पर भी मंडी टैक्स कम किया जाय।