हरिद्वार।
भारतीय जनता पार्टी मंडल उत्तर हरिद्वार की मीटिंग का आयोजन वेद मंदिर आश्रम में किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास कुमार ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी अमन त्यागी और जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ पर मजबूती के साथ खड़ा होना होगा उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा बूथ पर करने वाले कार्य की लिस्ट सौंपी गई है जिसके अनुसार प्रत्येक कार्यकर्ता को घर घर जाना है बूथ पर मन की बात कार्यक्रम को सुनना है भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और देश की लोक लुभावनी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम में विवेक चौहान, नकली राम सैनी, विनीत प्रताप सिंह, सचिन चौहान, जितेंद्र कश्यप, प्रमोद चौहान, अक्षय चौधरी, डॉक्टर मुबारक अली, सुशील कुमार, रेनू चौधरी, रीमा गुप्ता, शर्मिला बगवाड़ी, शालू यादव, राजेश कश्यप, सचिन चौहान आदि सम्मिलित रहे।
