बरेली ।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जनपद के सभी वैक्सीनेशन केंद्रों को और अधिक सक्रिय किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एम.ओ.आई.सी. को निर्देश दिये कि वे स्वयं जाकर अपने अपने वैक्सीनेशन केंद्रों की प्रगति को देखें। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में मुड़िया अहमद नगर तथा बहेड़ी की प्रगति में तत्काल सुधार करते हुए तेजी लाई जाए तथा जिन जगहों पर वैक्सीनेशन की स्थिति 98 प्रतिशत है उसे 2 दिन के अन्दर और तेज कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अपने कार्यालय में वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त एम.ओ.आई.सी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्रों के अतिरिक्त अधिक से अधिक कैम्प लगाकर इसका प्रचार प्रसार करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। उन्होने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स ,टीचर्स को कोरोना का बूस्टर डोज 10 जनवरी तक जरूर दे दी जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्साअधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि कोरोना की बूस्टर डोज उन लोगो को लगायी जायेगी जिनके कोरोना की दूसरी डोज लगे कम से कम 9 माह पूर्ण हो गये हों। जिलाधिकारी ने कहा 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी एक सूची जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बनायी जाये जिससे कि स्कूल के बच्चों का वैक्सीनेशन करने में सुविधा रहे। उन्होने समस्त एम.ओ.आई.सी को निर्देश दिये कि इस सम्बंध में आशा तथा ए.एन.एम के कार्यों की प्रगति की स्थिति की समीक्षा कर इसमें जल्द से जल्द सुधार लाया जाए।