हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर मोरातारा ज्वैलर्स शोरूम में डकैती काण्ड के जेल में बंद ताऊ गैंग के नौ बदमाशों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोरा तारा ज्वेलर्स के शोरूम में ताऊ गैंग के 9 बदमाशों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती डाली थी।
पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए टीम गठित कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर मोरातारा ज्वैलर्स डकैती कांड में शामिल आरोपियों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। जिस पर पुलिस ने ज्वैलर्स लूट काण्ड के नौ आरोपितों सतीश उर्फ अनिल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सदरपुर सलेमपुर बुलंदशहर, सचिन उर्फ गुड्डू पुत्र संजय निवासी कल्लरहेडी गंगोह सहारनपुर, हिमांशु त्यागी पुत्र मामचंद त्यागी निवासी इनायतपुर स्याना बुलंदशहर, सतेन्द्र पाल पुत्र शेरपाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर कोतवाली नगर बुलंदशहर, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी यारपुर थाना भवन शामली, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर निवासी ग्राम बसोती शिकारपुर बुंलदशहर, नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कुरमाली शामली, विकास उर्फ हिमांशु पुत्र राज बहादुर निवासी बुद्ध विहार विजय बिहार नई दिल्ली व प्रदीप कुमार उर्फ जैकी पुत्र राम कुमार निवासी सुनारोवाली गली बुलंदशहर उत्तर प्रदेश शामिल है। पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध कई राज्यों में डकैती व लूट के मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ा गया गिरोह ताऊ के नाम से जाना जाता है। गिरोह का सरगना बुलंदशहर का रहने वाला है। यह गैंग अलग-अलग राज्यों में उनकी रेकी कर घटना को अंजाम देते थे।
