रुड़की।

प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी और नवनियुक्त प्रदेश सचिव रश्मि चौधरी, सुधीर शांडिल्य, विकास त्यागी, पंकज सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हंसराज सचदेवा ने कहा कि उत्तराखंड के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस ने मजबूती से कदम बढ़ाने के लिए जिन पदाधिकारियों के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी है, वह निश्चित रूप से जनहित को उठाकर सरकार बनाने में कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्य क्षमता एवं योग्यता के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी, सुभाष सरीन, डॉ. राकेश गौड़, कलीम खान, मुकेश सैनी, मुल्कीराज सैनी, शैलेंद्र सिंह, ममता पुरी, एकता मुयाल, आशीष देशवाल, रणबीर नागर, नवीन जैन, शहजाद अल्वी, मौ. मुब्ब्शीर, निशीथ शर्मा, सन्नी सैनी, पुनीत चौधरी, फूलकुमार, संजय शर्मा, चंचल, राकेश अनिल सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *