हरिद्वार ।

जगजीतपुर क्षेत्र में शिवपुरी के लोग विधायक आदेश चौहान के खिलाफ सड़क पर उतर आए। महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में तख्तियां-बैनर लेकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि सीवर लाइन का निर्माण नहीं होने पर वह विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने विधायक पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया।

जगजीतपुर के शिवपुरी क्षेत्र के लोगों ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी मुकेश बिश्नोई ने कहा कि विधायक आदेश चौहान ने शिवपुरी क्षेत्र में मई, जून तक सीवर लाइन डलवाने का आश्वासन दिया था। पूरा साल बीत गया, लेकिन अब तक सीवर लाइन नहीं बन पाई। इससे क्षेत्र की डेढ़ हजार से ज्यादा आबादी परेशानी झेल रही है। सिद्धार्थ और अनुराधा ने कहा कि सीवर की दिक्कत घर-घर की समस्या है। शिवपुरी सबसे पुरानी कॉलोनी है। लेकिन हमारे क्षेत्र में आज तक सीवर लाइन नहीं डल पाई है जबकि नगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इलाकों में काफी समय पहले लाइन बिछाई जा चुकी है। कहा कि सीवर लाइन डालने के बाद ही लोग मतदान करेंगे। साथ ही समस्याओं को लेकर वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में संतोष जायसवाल, अमित कुमार, मनोज वर्मा, मारुति कुमार, राज कुमार, सिद्धार्थ धीमान, मुकेश बिश्नोई, आशा शर्मा, पदमा सैनी, कुसुम चमोली, बाला देवी, निर्मला शर्मा, सरोज देवी, रकम सिंह, सुनीता, शिवकुमार, अजीत आदि शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *