खानपुर।
संवाददाता – विकास गिरी
खानपुर थाना खानपुर पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग/ गस्त के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मुपुर तिराहा के पास संदिग्ध घूम रहे व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ जिस को गिरफ्तार कर थाना खानपुर ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर तिराहा के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध घूमते देख खानपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोहित पुत्र राजेंद्र निवासी सर्राफा बाजार कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की तलाशी की तो उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
पुलिस टीम मे SI नवीन चौहान, कां अजीत तोमर, कां अनिल,कां गोविंद मौजूद रहे।
