मुरादाबाद।
अजीब रिश्ता है पति-पत्नी का। कहीं एक-दूसरे की बेपनाह इज्जत और कहीं पत्नी के साथ उसके परिवार वालों का भी ख्याल नहीं। पत्नी के उत्पीड़न के साथ दूसरी शादी करके दहेज लेने का मामला सामने आया है। प्रकरण है डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मासूमपुर का। हुआ यूं कि गरीब पिता ने कर्जा लेकर अपनी बेटी का निकाह किया और लालची दामाद अब अमीर घर में दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। बहरहाल अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

थाना डिलारी के क्षेत्र गांव मासूमपुर निवासी गुलअफ्शां का विवाह गांव के नईम से हुआ था। आरोप है कि गुलअफ्शां का पिता गरीब होने के कारण ज्यादा दहेज व उपहार नहीं दे सका था। गुलअफ्शां का कहना है कि उसके पिता ने लोगों से कर्जा लेकर उसका विवाह किया था। आरोप है कि दहेज की मांग करने वाला उसका पति अब उसे अक्सर प्रताण्डित करते रहते हैं जिसमें ससुराल वाले भी उसका साथ देते हैं। गुलअफ्शां का कहना है कि पति नईम उसे तलाक देकर दूसरी शादी करना चाहता है। उसने अमीर घर की लड़की से शादी करने की बात पक्की कर ली है।
युवती की एसएसपी से गुहार
गुलअफ्शां ने सोमवार को जिला मुख्यालय आकर पुलिस अधिकारियों से पति की शिकायत की है। युवती ने एसएसपी बबलू कुमार को दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने व शौहर द्वारा दूसरी शादी करने की शिकायत की है। उसने पति व सुसरालियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी आफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने फरियाद लेकर आई गुलअफ्शां के प्रार्थना पत्र पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा जताया है।
