लक्सर।
पुलिस ने 7.7 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।

सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा के मुताबिक पुलिस के जवान कांस्टेबल हमीद खान व गंगा सिंह गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि लक्सर हरिद्वार से अकबर पुर ऊद जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति खड़ा है जो स्मैक बेच रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक गांव की तरफ भागने लगा। भागते हुए आरोपी को ठोकर लग गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मुर्सलीन पुत्र ताजुल निवासी सुल्तानपुर आदमपुर बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 7.7 स्मैक बरामद हुई।आरोपी के पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुई है।कोतवाल यशपाल बिष्ठ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
