पथरी।
संवादाता – नवाब मलिक
थाना पथरी क्षेत्र मे चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की है। पथरी क्षेत्र में 135 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कच्ची शराब बनाने वाली भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कच्ची शराब बरामद की हैं। घटनास्थल से तीन लोग फरार होने में कामयाब रहे। पड़ताल में सामने आया है कि यह शराब चुनाव के लिए आसपास के इलाकों में तस्करी की जानी थी।
चुनाव के दौरान देसी अंग्रेजी शराब के साथ साथ कच्ची शराब की डिमांड पूरी करते हैं इसके लिए कच्ची शराब बनाने और तस्करी का काम तेजी से धंधा हो रहा है पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के निर्देशानुसार पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व मे दो टीमों ने अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग जगह पर चेकिंग अभियान जारी है।
मुखबिर की सूचना पर गांव बादशाहपुर तिराहे पर अरविंद पुत्र अतर सिंह निवासी बादशाहपुर थाना पथरी के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्राम दिनारपुर में मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब की भट्टी मय उपकरणों सहित 110 लीटर अवैध कच्ची शराब की भट्टी गुरु लाल पुत्र कश्मीर, राजू पुत्र बलवीर, जितेंद्र पुत्र विरसा निवासी ग्राम दिनारपुर बताया गया है जो पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गए पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही दीपक पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी रवि पुत्र सूरजमल निवासी शिवगढ़ अनिल पुत्र प्रताप निवासी इब्राहिमपुर के खिलाफ गुंडा एक्ट मैं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बरामदगी माल अरविंद पुत्र अतर सिंह के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब गुरु लाल पुत्र कश्मीर 2 नफर उपरोक्त के कब्जे से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब में 2 ड्रम 1 गैस सिलेंडर एक पतीला एक भिगोना कुल मिलाकर 135 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामदगी की है।
पुलिस टीम: पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक राजेंद्र पवार, कांस्टेबल देवेंद्र, संतोष, सुनील, राकेश, संदीप राणा, पुलिस टीम 2, कांस्टेबल अनिल, जयपाल